गाजीपुर
मां-बेटी एवं करियर गाइडेंस मेले में दिखा रचनात्मकता और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन
मरदह (गाजीपुर)। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय सिंगेरा के प्रांगण में मां-बेटी एवं करियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस मेले में गणित ट्रिक्स, विज्ञान के खेल, कबाड़ से जुगाड़, जलवायु संरक्षण, बाल अखबार, मासिक धर्म प्रबंधन जैसे कई रोचक स्टॉल लगाए गए, जिनमें छात्रों ने अपने मॉडलों और प्रयोगों के माध्यम से ज्ञानवर्धक जानकारियां प्रस्तुत कीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सक बी.एल. सिंह, विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान करन चौहान और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरेंद्र चौहान ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। बच्चों ने अपने-अपने तैयार मॉडल्स का प्रदर्शन किया और उनसे संबंधित प्रश्नों के सटीक उत्तर देकर उपस्थित लोगों को प्रभावित किया।
मेले में करीब 200 माताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने बच्चों की प्रतिभा को देखकर गर्व महसूस किया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक शिव शंकर मौर्य सहित सहायक अध्यापक राजन सिंह, दिनेश कुमार राव, बलवंत कुमार, राम लखन सिंह, अजय कुमार, अनिल प्रसाद, श्वेता सिंह, चंदा कुमारी, सीमा सिंह, रीता देवी और उदिशा सिंह उपस्थित रहे। इस आयोजन ने न केवल बच्चों को नई सीखने की प्रेरणा दी, बल्कि अभिभावकों को भी उनके करियर गाइडेंस से अवगत कराया।