बलिया
बलिया पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में 15 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार

बलिया (जयदेश)। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत चितबड़ागांव पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनामी और गैंगेस्टर एक्ट में वांछित आरोपी मिठ्ठू सिंह उर्फ श्याम सिंह को गिरफ्तार किया है। चितबड़ागांव थाना पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की थी और लगातार प्रयास कर रही थी।
रविवार को मुखबिर से मिली सूचना पर थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह और उनकी टीम ने नरही मोड़ के पास आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी मिठ्ठू सिंह उर्फ श्याम सिंह के खिलाफ थाना नरही में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
Continue Reading