बलिया
आग से हार्डवेयर दुकान जलकर खाक

बलिया (जयदेश)। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर स्थित दयाछ्परा ढाला पर शनिवार रात कुशवाहा हार्डवेयर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की आवाज सुनकर पास के गांववाले मदद के लिए पहुंचे और कठिनाई के बावजूद आग पर काबू पाया। आग में लगभग 27,000 रुपये नकद, 6 टूल्लू पंप, 4 सबरसेबुल और अन्य लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
दुकान के मालिक डॉ. दिलीप वर्मा, जो पशु चिकित्सक हैं, ने बताया कि शनिवार शाम दुकान बंद कर वह अपने घर चले गए थे। रात में शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में रखे पाइप और प्लास्टिक के सामान में आग लग गई।
डॉ. वर्मा की नींद खुली तो उन्होंने दुकान के संचालक अवध किशोर वर्मा को फोन किया, और जब ताला खोला गया तो दुकान में सारा सामान जलता हुआ पाया गया। अवध किशोर वर्मा ने बताया कि उसने लोन लेकर यह दुकान खोली थी और अब आग ने उसकी आजीविका छीन ली।