Connect with us

बलिया

रजिस्ट्री कार्यालय स्थानांतरण के खिलाफ दस्तावेज लेखकों का हल्ला बोल

Published

on

रसड़ा (बलिया) में उपनिबंधक कार्यालय के स्थानांतरण को लेकर दस्तावेज लेखकों में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। जिलाधिकारी द्वारा रजिस्ट्री कार्यालय को रसड़ा तहसील भवन में स्थानांतरित करने के आदेश के खिलाफ शुक्रवार को दस्तावेज लेखकों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें लोकतांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज कराने और आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।

बैठक के बाद लेखकों ने रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में नारेबाजी करते हुए धरना शुरू कर दिया।बैठक में मौजूद प्रतीक सिंह ने कहा कि प्रशासन ने सभी सुरक्षा मानकों का पालन करने के बावजूद महानिरीक्षक निबंधन के आदेश पर यह स्थानांतरण किया है, जो कई मायनों में उचित नहीं है।

यदि इसे तुरंत रोका नहीं गया तो 22 फरवरी से आर-पार की लड़ाई शुरू की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। बलवान पांडेय ने इसे राजनीतिक दबाव का परिणाम बताते हुए कहा कि रजिस्ट्री कार्यालय का वर्तमान स्थान नगर बाजार, कोतवाली और बैंक के निकट सुरक्षित है, जबकि इसे दूर तहसील परिसर में ले जाना जनता के हित में नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ और जातिगत हितों को साधने के लिए यह कदम उठा रहे हैं, लेकिन जनता इसका जवाब जरूर देगी।धरने के दौरान श्रीभगवान, देवानंद सिंह, संजय कुमार, जयप्रकाश सिंह, दिनेश मिश्रा, केदार यादव, सुरेश राम, आनंद वर्मा, पारसनाथ समेत कई दस्तावेज लेखक मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa