धर्म-कर्म
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम परिसर के नव व भव्य स्वरुप का लोकार्पण कर राष्ट्र को किया समर्पित
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिनी दौरे पर सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव की पूजा-अर्चना के बाद प्रधानमंत्री क्रूज पर सवार होकर ललिता घाट पहुंचे। गंगा में स्नान के बाद वहां से जल लेकर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। कॉरिडोर से गुजरते वक्त डमरु दल ने डमरु बजाकर स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूजन के लिए बैठ गए। मंत्रोचारण के साथ ही केसर और गंगाजल से अभिषेक किया गया। श्रीकाशी विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रम साधकों का सम्मान किया। श्रम साधकों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुष्प वर्षा की।
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गर्भगृह में पूजा-अर्चना के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीधे उन मजदूरों के बीच पहुंचे जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर काशी विश्वनाथ कारिडोर तैयार किया। प्रधानमंत्री ने मजदूरों पर फूल बरसाए। उनके साथ बैठकर फोटो खिंचवाई। प्रधानमंत्री ने वहां अपने लिए रखी कुर्सी हटवा दी। मजदूरों के साथ बैठकर तस्वीर खिंचवाई। कुछ देरतक प्रधानमंत्री ने मजदूरों से बात भी की। विश्वनाथ धाम का किया प्रधानमंत्री ने लोकार्पण किया। कहा , अपनी माया का विस्तार बाबा ही जानें।
इसके पहले श्रीकाशी विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए खुद प्रधानमंत्री मोदी गंगा से जल लेने गए। इस दौरान उन्होंने गंगा स्नान किया। सूर्यदेव को जल भी अर्पित किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद राजघाट पहुंचे। यहां से क्रूज के माध्यम को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के पास बने गंगा घाट तक पहुंचे।