Connect with us

नगर परिक्रमा

राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर वाराणसी में आधार सेवा केंद्र का उद्घाटन करेंगे

Published

on

वाराणसी। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी, कौशल विकास तथा उद्यमिता राज्य मंत्री, राजीव चंद्रशेखर  09 दिसम्बर 2021 (गुरुवार) को विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उत्तर प्रदेश के वाराणसी के  नवनिर्मित आधार सेवा केंद्र (एएसके) का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर डॉ० नीलकंठ तिवारी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्री रविन्द्र जयसवाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित रहेंगे। यह केंद्र वाराणसी के महमूरगंज में खोला गया है।

यह आधार सेवा केंद्र भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के अंतर्गत डिजिटल इंडिया का डिजिटल उत्तर प्रदेश मिशन के अंतर्गत स्थापित किया गया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण पूरे भारत में 122 शहरों में कुल 166 ऐसे केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहा है। वाराणसी का यह आधार सेवा केंद्र आगरा, लखनऊ, प्रयागराज, गाजियाबाद और मेरठ के बाद उत्तर प्रदेश में छठा आधार सेवा केंद्र होगा, और जल्द ही केंद्र सरकार मुरादाबाद, गोरखपुर तथा सहारनपुर में भी ऐसे केंद्र शुरू करने वाली है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page