वाराणसी
गर्भवती महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा, लापरवाही का आरोप
वाराणसी। रानी बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में शनिवार रात एक गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतका अनीता पटेल (35), परसूपुर गांव निवासी मनोज पटेल की पत्नी थीं। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण उनकी मौत हुई।
शनिवार को प्रसव पीड़ा की शिकायत पर अनीता को अस्पताल लाया गया, लेकिन रात करीब 9 बजे उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिवार और गांव के लोग अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे।
सूचना पाकर राजातालाब थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अस्पताल के एक चिकित्सा कर्मी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच में स्वास्थ्य विभाग की मदद ली जाएगी।