गाजीपुर
जल जीवन मिशन के अधूरे निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश, पानी की किल्लत से हाहाकार

गाजीपुर। जनपद के बहरियाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत चकफरीद में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण अधर में लटक गया है, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है। भारत सरकार की हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत इस गांव में पाइपलाइन बिछाने का कार्य आधा-अधूरा छोड़ दिया गया, जिसके चलते शुद्ध पेयजल की आपूर्ति अब तक शुरू नहीं हो पाई है।
गांव की लगभग 5000 की आबादी शुद्ध पानी के लिए परेशान है। चहारदीवारी का निर्माण हो चुका है, लेकिन पानी की टंकी का निर्माण अब भी अधूरा पड़ा है। गर्मी के मौसम में जल संकट और गहराने की आशंका है, जिससे ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। निर्माण कार्य से जुड़े कर्मचारियों ने बोरिंग और चहारदीवारी का काम तो पूरा कर दिया, लेकिन पानी टंकी के लिए खोदा गया गड्ढा जस का तस पड़ा हुआ है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवनाथ राम ने बताया कि इस संबंध में कई बार ठेकेदार से बात की गई, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस अधूरे निर्माण को पूरा करने की मांग की है। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो गांववासी धरना-प्रदर्शन और अनशन करने को मजबूर होंगे।