मऊ
जिलाधिकारी ने किया विकास भवन पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन
मऊ। आज जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने फीता काटकर विकास भवन पार्क के अनुरक्षण और सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया। यह पार्क विकास भवन के विभिन्न विभागों के सहयोग से विकसित किया गया है। जिला उद्यान विभाग ने इसके चारों ओर पेड़-पौधे और आकर्षक फूल लगाकर इसे सुंदर बनाया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह पार्क अधिकारियों, कर्मचारियों और आने-जाने वाले लोगों के लिए उपयोगी होगा, साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देगा। उन्होंने पार्क का निरीक्षण कर वहां लगे फूलों और सौंदर्यीकरण की सराहना की।
इसके बाद उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर के साथ वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी उमेश चंद्र तिवारी, परियोजना निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार समेत विकास भवन के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।