मऊ
गोंठा हनुमान गढ़ी में दुर्गा मंदिर चौखट पूजन संपन्न, भक्ति में डूबे श्रद्धालु
मऊ। गोंठा स्थित हनुमान गढ़ी परिसर में नवनिर्मित श्री दुर्गा मंदिर की चौखट पूजन का आयोजन भव्यता और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा, जिससे मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल में डूब गया। वैदिक मंत्रोच्चारण, भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठान के बीच श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के जयकारे लगाए, जिससे पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा।
उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मुख्य यजमान के रूप में पूजन संपन्न कराया। विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार अनुष्ठान संपन्न हुआ, जिसमें मां दुर्गा का हवन-पूजन किया गया। मंदिर समिति और ग्रामीणों के सहयोग से यह आयोजन भव्य और दिव्य रूप में सफल हुआ।
भक्तों की अपार भीड़ के बीच विशेष भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय और बाहर से आए कलाकारों ने भक्तिरस से सराबोर कर दिया। श्रद्धालु भजनों की धुन पर झूम उठे और मंदिर परिसर जय माता दी के जयकारों से गूंज उठा।
पूजन के बाद विशाल महाप्रसाद वितरण हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा, वहीं स्थानीय प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्रबंध किए।
आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं, यजमानों और सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया। अब मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और मूर्ति स्थापना के लिए भव्य महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, जिसकी तिथि जल्द घोषित की जाएगी। इस दौरान कई धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए जाएंगे, जिससे श्रद्धालु एक और भव्य आयोजन का साक्षी बन सकें।