Connect with us

चन्दौली

खबर की सच्चाई के लिए करें भौतिक सत्यापन : आशुतोष

Published

on

प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया ‘जयदेश’ के पत्रकारों को मिला परिचय पत्र

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। पत्रकारिता वर्तमान में चुनौती बन गई है। इसलिए खबर का भौतिक सत्यापन करना बहुत जरूरी है। क्योंकि वर्तमान परिवेश में सोशल मीडिया के चलते व्याकरण की अशुद्धियां अधिक हो रही है। ऐसे में खबर की सच्चाई जानना अति आवश्यक है। उक्त बातें प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया ‘जयदेश’ के चेयरमैन आशुतोष जायसवाल ने ज्योति कान्वेंट स्कूल अलीनगर के सभागार में सोमवार को परिचय पत्र वितरण के दौरान कही।

श्री जायसवाल ने कहा कि विज्ञापन के बिना अखबार अधूरा होता है। इसलिए सभी लोग खबर के साथ-साथ विज्ञापन पर भी ध्यान दें। एमडी सुमित जायसवाल ने सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्पादक रामाश्रय सिंह ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता काफी कठिन है। इसलिए आप लोगों को पत्रकारिता के माप दंड पर काम करना होगा। ताकि आपकी गुणवत्ता परक लेखनी बरकरार रहे।

ब्यूरो चीफ गाजीपुर धर्मेन्द्र मिश्र ने कहा कि समाज हित को ध्यान में रखकर कलमकार को अपनी लेखनी चलानी चाहिए। ताकि उसकी कलम से समाज का अहित न हो।

Advertisement

ब्यूरो चीफ चंदौली धीरेन्द्र सिंह ‘शक्ति’ ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है। इसलिए पत्रकार को सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना चाहिए। पत्रकार की निष्पक्षता, निर्भीकता व सहिष्णुता उसकी अलग पहचान बनाती है। जनवरी माह में विज्ञापन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राम मनोहर तिवारी प्रथम, हनुमान केसरी को द्वितीय, अजीत कुमार जायसवाल को तृतीय स्थान व ब्यूरो चीफ धीरेन्द्र सिंह ‘शक्ति’ को चेयरमैन आशुतोष जायसवाल ने अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

संचालन राम मनोहर तिवारी ने किया। इस मौके पर जेपी रावत, सुरेन्द्र यादव, गणेश प्रसाद गुप्ता, अंबुज मोदनवाल, कृष्ण मोहन गुप्ता, मनोज कुमार मिश्रा, अश्वनी कुमार सिंह, सुजीत यादव, तौसीफ खान, विवेकानन्द सिंह, सेनापति कुमार मौर्य, सुधाकर पांडेय आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page