गाजीपुर
ई-रिक्शा से बैटरी और कंट्रोलर की चोरी
गाजीपुर जिले के नंदगंज में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार रात करीब 10 बजे शादियाबाद मोड़ स्थित बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान के पास से शातिर चोरों ने एक ई-रिक्शा (टोटो) चोरी कर लिया। हालाँकि, गश्त कर रही पुलिस की सायरन सुनते ही चोरों ने रिक्शा को पास की पारस गली में छोड़ दिया, लेकिन उसकी बैटरी और कंट्रोलर समेत कीमती सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित सुनील बिंद ने करीब 70 हजार रुपये के नुकसान की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक, रामपुर बंतरा (नई बस्ती) निवासी सुनील बिंद, जो कि एक इलेक्ट्रीशियन हैं, रोज की तरह गुरुवार रात करीब 9 बजे अपना ई-रिक्शा शादियाबाद मोड़ पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान के पास खड़ा कर ग्राहक की बिजली ठीक करने चले गए। इस दौरान रात 10:20 बजे चोरों ने मौका पाकर ई-रिक्शा चोरी कर लिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
काफी खोजबीन के बाद शुक्रवार सुबह पारस गली मोहल्ले के नुक्कड़ पर लावारिस हालत में ई-रिक्शा खड़ा मिला, लेकिन बैटरी और कंट्रोलर नदारद थे। सुनील ने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर घटना की सूचना दी। थाना प्रभारी लालता यादव ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है और चोरों की तलाश की जा रही है।