Connect with us

गाजीपुर

हथकड़ी-बेड़ी में भारतीयों का डिपोर्टेशन अपमानजनक, कांग्रेस ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Published

on

गाजीपुर। अमेरिका से हाल ही में हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़कर डिपोर्ट किए गए भारतीय नागरिकों के मुद्दे पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है। जिला कांग्रेस कमेटी ने शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी गाजीपुर के माध्यम से सौंपा। उपस्थित मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन को राष्ट्रपति तक शीघ्र भेजने का आश्वासन दिया।

निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि जिस तरह अपराधियों की तरह भारतीयों को भेजा गया, वह पूरे देश का अपमान और मोदी सरकार की विदेश नीति की विफलता है। कांग्रेस शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि निर्वासित नागरिकों को अमानवीय हिरासत में रखकर हथकड़ी-बेड़ी लगाई गई और उन्हें वित्तीय संकट सहित गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा।

एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने इस कृत्य को भारतीय नागरिकों की गरिमा का उल्लंघन बताते हुए कहा कि यह हमारे राष्ट्र की छवि को धूमिल करता है। वहीं, निवर्तमान प्रवक्ता अजय कुमार श्रीवास्तव ने केंद्र सरकार की उदासीनता पर सवाल उठाते हुए इसे असहाय रवैया करार दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना ने वैश्विक मंच पर हमारे नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करने में सरकार की विफलता उजागर कर दी है।

कांग्रेस द्वारा दिए गए पत्र में मांग की गई है कि केंद्र सरकार निर्वासित नागरिकों के पुनर्वास के लिए व्यापक सहायता प्रदान करे और उनके अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पारदर्शी प्रवासन ढांचा तैयार करे। कांग्रेस ने इस अमानवीय व्यवहार के खिलाफ न्याय और नीति सुधार की मांग को लेकर सामूहिक विरोध दर्ज कराया।


Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page