बलिया
दूध टैंकर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत

रसड़ा (जयदेश)। रसड़ा-मऊ मार्ग पर पकवाइनार के पास रविवार शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। कमलेश तिवारी (32), पुत्र सुदर्शन तिवारी, ग्राम रसूलपुर, अपने किसी रिश्तेदार के घर से लौट रहा था। रास्ते में अचानक सामने से आ रहे दूध के टैंकर से उसकी बाइक टकरा गई, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत रसड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। बलिया ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जबकि पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Continue Reading