अपराध
शराब के नशे में दोस्त ने की गला दबाकर हत्या, सोने की बाली बनी वजह
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के गौराकलां गांव में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। चाय विक्रेता जगदीश यादव (30) की हत्या उसके मित्र और ऑटो चालक राजू यादव ने गला दबाकर की। हत्या की वजह शराब के नशे में हुए झगड़े और सोने की बाली का विवाद था।
पुलिस के अनुसार, रविवार रात जगदीश और राजू ने शराब और बीयर पिया, जिसके बाद दोनों में बाली को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। राजू ने अपनी पत्नी की सोने की बाली गिरवी रखकर जगदीश से 3,000 रुपये उधार लिए थे। जब जगदीश ने उसे बाली वापस की, तो शराब के नशे में विवाद बढ़ गया और गुस्से में आकर राजू ने गला दबा दिया।
परिजनों ने जब जगदीश को घर न लौटते देखा, तो उसकी तलाश शुरू की। अगले दिन उसका शव सीवों चूनाडीह स्थित एक गैस गोदाम के पास मिला। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी राजू यादव को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।