गाजीपुर
कम्पोजिट विद्यालय धरमपुरा में धूमधाम से मनाया गया 19वां वार्षिकोत्सव
मरदह (गाजीपुर)। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार ब्लॉक संसाधन केंद्र मरदह के न्याय पंचायत सुलेमापुर देवकली स्थित कम्पोजिट विद्यालय धरमपुरा में 19वां वार्षिकोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य करंडा, शैलेश राम द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया, जबकि अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष अंबिका यादव ने की। विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें गीत, संगीत और नृत्य के शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रधानाध्यापक भोलानाथ सिंह यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया और उन्हें अपनी प्रतिभा को और निखारने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर राजेश प्रसाद गुप्ता (प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय सराय मुबारक), महेंद्र नाथ सिंह यादव (प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय दुर्खुशी), सहायक अध्यापक विवेक कुमार पांडेय, सबिता यादव, अनीता सिंह, विजय कुमार (प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय करमदासपुर) सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक अध्यापक राधाकृष्णन बिमल कुमार ने किया। इस वार्षिकोत्सव ने बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें प्रोत्साहित करने का बेहतरीन मंच प्रदान किया।