Connect with us

आजमगढ़

आजमगढ़ में रबी की प्रमुख फसलों की बुआई

Published

on

माहू कीट से बचाव के लिए सलाह

जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ. गगनदीप सिंह ने जानकारी दी कि जिले में किसानों द्वारा इस समय रबी की प्रमुख फसलों जैसे गेहूं, आलू, चना, मटर, राई और सरसों की बुआई की गई है।

मौसम में हो रहे लगातार बदलावों के कारण सरसों की फसल में माहू कीट लगने का खतरा बढ़ गया है। यह कीट फसल के दानों से रस चूसते हैं और अपने मल को फली पर छोड़ते हैं, जिससे फफूंदी का संक्रमण होता है और फसल को भारी नुकसान पहुँचता है। ऐसे में किसान भाइयों को अपनी फसल की नियमित निगरानी करनी चाहिए और कीट ग्रस्त पौधों को सावधानी से निकालकर गड्ढे में दबा देना चाहिए।

यदि कीट की संख्या बढ़ जाए, तो जैविक कीटनाशक एजाडिरैक्टिन 0.15 प्रतिशत ईसी का 2.5 लीटर घोल 600-700 लीटर पानी में मिलाकर प्रति हेक्टयर छिड़काव किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत एसएल का 125 मि.ली. घोल 600-700 लीटर पानी में मिलाकर भी छिड़काव किया जा सकता है। इस तरह के उपायों से किसानों को अपनी फसल को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page