Connect with us

गाजीपुर

जमानियां में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

Published

on

अधिवक्ताओं ने न्याय की दिशा में किया नये संकल्प का आयोजन

गाजीपुर। जमानियां में तहसील बार एसोसिएशन भवन में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, ग्रामीण न्यायालय के न्यायिक अधिकारी अमित यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की, साथ ही सरस्वती माता, महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्रों के सामने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद, उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई और उन्हें फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि अमित यादव ने अपने संबोधन में कहा कि वादकारियों का हित सर्वोपरि होना चाहिए और इसके लिए बार एसोसिएशन को बेंच के साथ तालमेल बनाकर काम करना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि मामलों की त्वरित सुनवाई से न केवल मुकदमों का बोझ कम होगा, बल्कि पीड़ितों को जल्द न्याय मिल सकेगा। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि अधिवक्ता समाज का कर्तव्य है कि आम जनता को सस्ता और सुलभ न्याय उपलब्ध कराए, क्योंकि पीड़ित अपनी उम्मीद लेकर अधिवक्ता के पास आते हैं।

विशिष्ट अतिथि, एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में अधिवक्ताओं की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है। न्याय और कानून के प्रति प्रतिबद्धता से ही समाज सशक्त बनता है।

Advertisement

इस अवसर पर सभी अतिथियों का अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया। शपथ ग्रहण करने वाले नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार सिंह, महासचिव अमरनाथ राम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अंश बहादुर सिंह और मिथिलेश प्रताप सिंह, सह सचिव पद पर आज़ाद खां, अक्षय कुमार और मोहम्मद अशरफ, तथा कार्यकारिणी सदस्य घनश्याम सिंह और संजय यादव ने शपथ ली।

कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक रामकृष्ण तिवारी, पूर्व अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह, मुहम्मद इमरान, फैसल होदा, रमेश यादव, उदय नारायण सिंह, नरेंद्र राय, पंकज तिवारी, ज्ञान सागर, सुमंत सिंह, मेराज हसन, संजय दुबे, काजी शकील, काशी नाथ राय, एयाज अहम खान, मकरध्वज राजा और अजय राय सहित कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page