गाजीपुर
पुलिस अधीक्षक ने 12वीं यूपी पुलिस आर्चरी प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
गाजीपुर। जनपद में बुधवार को गाजीपुर पुलिस लाइन में आयोजित 12वीं अंतर जनपदीय उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक आर्चरी प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और उन्हें शपथ दिलाई।
इस प्रतियोगिता में छह टीमों ने भाग लिया, जिनमें गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, चंदौली और बलिया जनपद की टीमें शामिल हैं। उद्घाटन समारोह में क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक गाजीपुर और अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
Continue Reading