शिक्षा
हंडिया पी.जी. कॉलेज के एनएसएस शिविर में जनजागरण और स्वच्छता अभियान संपन्न
प्रयागराज। राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) हंडिया पी.जी. कॉलेज द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन, रविवार 26 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन प्राथमिक विद्यालय तारागांव हंडिया में किया गया, जहां स्वयंसेवकों ने सुबह दैनिक क्रियाओं के पश्चात विद्यालय परिसर की स्वच्छता की।
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके बाद स्वयंसेवकों ने प्रभात फेरी निकालकर देशभक्ति का संदेश दिया।
स्वयंसेवकों ने तारागांव और किशोरा गांव में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों को भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही, उन्हें इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ,” “मतदाता जागरूकता,” “पर्यावरण संरक्षण,” “स्वच्छता,” और “स्वास्थ्य” जैसे मुद्दों पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रविंद्र कुमार के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विवेक पांडेय ने 76वें गणतंत्र दिवस की थीम “स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास” पर व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर डॉ. रतंजय सिंह, एम.एड. विभाग के अध्यक्ष डॉ. सोमेश नारायण सिंह, इतिहास विभाग के डॉ. रमेश कुमार सहित कई अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रविंद्र कुमार ने किया।