गाजीपुर
“बालिकाएं समाज का भविष्य” : मां पार्वती सेवा ट्रस्ट
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मां पार्वती सेवा ट्रस्ट ने बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने का दिया संदेश
गाजीपुर (जयदेश)। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मां पार्वती जन सेवा ट्रस्ट द्वारा ग्राम सभा डोरा और मजुई में बालिकाओं और महिलाओं को जागरूक करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के सदस्यों ने बालिकाओं के अधिकारों, उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चर्चा की। उपस्थित लोगों को बालिकाओं के प्रति समान अवसर देने और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम में मिना कुमारी, सोनम, नेहा, काजल, सुशीला, वंदना, रूचि, सोहली गौतम और निशा कुमारी जैसी बालिकाएं और महिलाएं मौजूद रहीं। सभी ने अपने विचार साझा किए और बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।
ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी मनीष कुमार, सचिव विश्वजीत यादव, सदस्य अंकित कुमार, सचिन और बृहस्पति पासवान सहित अन्य सदस्यों ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने कहा, “बालिकाएं समाज का भविष्य हैं और उनके उत्थान के बिना समाज का विकास संभव नहीं है। हमें उन्हें हर क्षेत्र में समान अवसर प्रदान करना होगा।”
कार्यक्रम के दौरान संदेश दिया गया कि बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। सभी ने संकल्प लिया कि वे बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
