मिर्ज़ापुर
पुलिस अधीक्षक ने किया मड़िहान थाना निरीक्षण

मड़िहान (मिर्जापुर)। मड़िहान थाने का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए नवागत पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने थाना कार्यालय, महिला डेस्क, कंप्यूटर कक्ष सहित अन्य महत्वपूर्ण जगहों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई और दस्तावेजों के रख-रखाव की जांच की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। साथ ही अपराध रजिस्टर समेत सभी अभिलेखों की गहनता से जांच की।
पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों से सम्मानजनक व्यवहार करने की सलाह दी और थाने में आने वाली तहरीरों पर तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद, उन्होंने अहरौरा और राजगढ़ थानों का भी निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को कार्यों में सुधार के निर्देश दिए। महिला हेल्प डेस्क पर आवेदनों में मोबाइल नंबर दर्ज करने की जरूरत बताई और पुलिसकर्मियों को ईमानदारी से कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
इसके अलावा उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की। नवागत पुलिस अधीक्षक के इस कार्यभार संभालने के बाद से उनके ऐक्शन मूड में होने की बात सामने आई है और उन्होंने सभी थानों के अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि कोई भी पुलिसकर्मी यदि अपने कर्तव्यों में कोताही बरतेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।