आजमगढ़
नेताजी की जयंती पर श्रद्धांजलि, खिलाड़ियों ने लिया संकल्प
आजमगढ़। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को भगत सिंह खेल एकेडमी निजामाबाद में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अकादमी के सभी खिलाड़ियों ने नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने युवाओं को ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा’ का उद्घोष कर देश के प्रति समर्पण और त्याग का संदेश दिया था।
उन्होंने यह भी कहा कि जब तक युवा अत्याचार और अन्याय के खिलाफ खड़ा नहीं होगा और संघर्ष नहीं करेगा, तब तक देश में अमन-चैन कायम करना मुश्किल होगा। इस दौरान अकादमी के खिलाड़ी, क्षेत्रवासी और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Continue Reading
