आजमगढ़
अतरौलिया में खिचड़ी सहभोज सम्पन्न
आजमगढ़ (जयदेश)। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरौलिया विधानसभा के देउरपुर बाजार स्थित अपना दल एस के कार्यालय में खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों समर्थकों ने हिस्सा लिया और पार्टी संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की। साथ ही खिचड़ी का स्वाद लेते हुए आपसी मेलजोल भी बढ़ाया।

इस आयोजन की अध्यक्षता विधानसभा क्षेत्र अतरौलिया के अध्यक्ष स्वराज पटेल ने की। कार्यक्रम में आजमगढ़ जिलाध्यक्ष श्याम विजय पटेल, लालगंज जिलाध्यक्ष अमित चौरसिया, श्रमिक मंच के प्रदेश महासचिव प्रदीप सिंह, किसान मंच के प्रदेश सचिव दयाराम पटेल, और कई अन्य बड़े नेता मौजूद रहे।

सभी ने अपने विचार साझा किए और पार्टी को ऊंचाइयों पर ले जाने के संकल्प को दोहराया। श्याम विजय पटेल ने कहा कि अनुप्रिया पटेल पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।
अमित चौरसिया ने कहा कि पार्टी का संगठन तेजी से मजबूत हो रहा है और जनता का समर्थन बढ़ रहा है। प्रदीप सिंह और दयाराम पटेल ने अपना दल एस को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने वाली पार्टी बताया।
इस अवसर पर कई अन्य कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी भाग लिया जिनमें हरिश्चंद्र पटेल, यमुना वर्मा, रामचेत पटेल, मनोज पटेल, ब्रजेश पटेल, और अन्य प्रमुख नाम शामिल हैं। कार्यक्रम के संयोजक ओंकार वर्मा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया और इसे सफल बनाने में योगदान देने वालों की सराहना की।
