Connect with us

चन्दौली

गोरखपुर गर्ल्स हॉस्टल ने लखनऊ को 4-1 से हराया

Published

on

अमर वीर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में हुआ रोमांचक फाइनल मुकाबला

चंदौली। जिले में बुधवार को अमर शहीद स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित वन-डे गर्ल्स फाइनल फुटबॉल मैच में गोरखपुर गर्ल्स हॉस्टल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ गर्ल्स हॉस्टल को 4-1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

फाइनल मैच के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर खेल का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, “देश की लड़कियां विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन कर रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित होना सराहनीय प्रयास है। इन लड़कियों ने अपने खेल से यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा किसी स्थान तक सीमित नहीं है।”

30-30 मिनट के इस मुकाबले में गोरखपुर की पूजा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले हाफ के 7वें मिनट में पूजा ने पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद 20वें मिनट में एक और गोल करते हुए स्कोर को 2-0 कर दिया। दूसरे हाफ में भी पूजा का दबदबा जारी रहा। उन्होंने 5वें और 20वें मिनट में दो और गोल कर टीम की बढ़त को 4-0 तक पहुंचा दिया।

लखनऊ की ओर से गोल्डी ने मैच के अंतिम क्षणों में, दूसरे हाफ के 25वें मिनट में एकमात्र गोल किया। हालांकि, वह अपनी टीम को हार से बचा नहीं सकीं।

Advertisement

मैच के दौरान भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष महेश सिंह पुलिस बल के साथ पूरी तरह मुस्तैद रहे। मैच समाप्ति के बाद बाबा कीनाराम स्पोर्ट्स सेंटर की ओर से गोरखपुर की पूजा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम में प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश सिंह, पप्पू सिंह, ओमप्रकाश सिंह, विमल सिंह दादा, लक्ष्मण सिंह, बाबू खान, नईमुल हक खान, हाजी बिस्मिल्लाह, मिंटू सिंह, मनीष सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कमेंट्री की जिम्मेदारी आतिफ खान ने संभाली, जबकि निर्णायक की भूमिका राशिद खान, शमशाद खान और उमेश निषाद ने निभाई।

गोरखपुर गर्ल्स हॉस्टल ने लखनऊ गर्ल्स हॉस्टल को 4-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं लड़कियों की प्रतिभा को निखारने का एक अद्भुत माध्यम बन रही हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa