Connect with us

वायरल

महाकुंभ में साफ-सफाई देखकर भावुक शख्स ने छू लिए महिला सफाईकर्मी के पैर

Published

on

प्रयागराज। महाकुंभ-2025 में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत ड्रोन्स, स्निफर डॉग्स, हजारों पुलिसकर्मी, एनएसजी (NSG), और एटीएस (ATS) तैनात किए गए हैं।

सुरक्षा के साथ-साथ इस बार साफ-सफाई को लेकर भी प्रशासन ने विशेष प्रबंधन किया है। पूरे क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए सफाईकर्मियों की बड़ी टीम दिन-रात मेहनत कर रही है।

इसी बीच एक अद्भुत घटना ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। महाकुंभ में दर्शन के लिए पहुंचे एक व्यक्ति ने पूरे क्षेत्र में स्वच्छता और सफाई देखकर भावुक होकर वहां कार्यरत एक महिला सफाईकर्मी के पैर छू लिए। इस घटना को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया, और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

सोशल मीडिया पर मिल रही प्रशंसा
तस्वीर वायरल होने के बाद सफाईकर्मियों के कार्य और मेहनत की लोग खूब सराहना कर रहे हैं। प्रशासन ने भी सफाईकर्मियों की मेहनत को सराहते हुए कहा कि महाकुंभ की सफलता में उनका योगदान सबसे अहम है।

महाकुंभ के अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और पवित्र आयोजन को दिव्य और भव्य बनाने में अपना योगदान दें।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa