वाराणसी
उदय प्रताप कॉलेज में पूल केंपस ड्राइव आयोजन के चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गयी
उदय प्रताप कॉलेज स्थित राजर्षि स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में एचसीएल टेक्नोलॉजीज कंपनी लिमिटेड ने सोमवार को पूल केंपस ड्राइव आयोजन किया गया जिसमें एचसीएल के डीजीएम और रिक्रूटमेंट हेड श्री प्रभात रंजन और उनकी टीम ने अपनी कंपनी द्वारा विभिन्न टेक्नोलॉजी पर होने वाले कार्यों का विस्तृत वर्णन किया उन्होंने एचसीएल के विभिन्न पहलुओं को बताते हुए टेक्निकल और नॉन टेक्निकल के लिए छात्रों को चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी तथा उपस्थित छात्रों का चयन किया, प्लेसमेंट प्रभारी डॉ चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि एचसीएल ने प्रथम बार पूल केंपस का आयोजन आरएसएमटी मैनेजमेंट कॉलेज में किया है इस पूल केंपस ड्राइव में अपने वाराणसी शहर के अलावा लखनऊ , जौनपुर , कोलकाता, पटना और विभिन्न शहरों से लगभग 354 छात्र और छात्राओं ने भाग लिया, संस्थान के डायरेक्टर इंचार्ज डॉक्टर अमन गुप्ता ने एचसीएल एक्सपर्ट टीम का स्वागत किया तथा उन्हें अपने कॉलेज के गौरवमई इतिहास से परिचय कराया एवं उपस्थित छात्रों एवं छात्राओं को इस शुभ अवसर का लाभ उठाने की संभावनाओं से रूबरू कराया और डॉ गरिमा आनंद ने इस कार्यक्रम का संचालन किया इस कार्यक्रम में प्लेसमेंट टीम के सभी सदस्य श्री आनंद श्रीवास्तव , आनंद मोहन पांडे, सुजीत सिंह, रामेश्वरी सोनकर , आनंद गुप्ता अनुराग सिंह शैलेश सिंह ने सहयोग किया।