दुनिया
जाम का झाम झेलने नियति बन गई है काशी वासियों की
वाराणसी| नगर एवं आसपास के मुख्य सड़कों गलियों मुहल्लों में प्रतिदिन पूर्वान्ह से देर रात तक के जाम का झाम झेलने लिए स्थानीय नागरिकों दूर दराज से आने वाले लोगों को अकारण विवश कर दे रही है| घंटों तक जाम लग जाने से गंभीर रूप से अस्पतालों में आवागमन करने वाले एंबुलेंस चालको को स्कूल के बच्चों उनके अभिभावकों को रेंगते हुए अपने निश्चित स्थान पर जैसे तैसे पहुंच रहे हैं यह प्रक्रिया एक दिन की नहीं अपितु रोजमर्रा की होती जा रही है स्थानीय नागरिकों व्यापारियों का कथन है की प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने तथा आने वाले विधानसभा के चुनाव में यहां प्रतिदिन कोई न कोई प्रशासनिक एवं वी.वीआईपी पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी सुरक्षा व्यवस्था के कारण लग जाने से जाम का स्थाई निराकरण नहीं हो पा रहा है जाम के झाम को खत्म करने का कोई सार्थक प्रयास न होने से दिनों दिन यह समस्या नासूर बनती जा रही है स्मार्ट सिटी बनाने की सारी कवायद निरर्थक होती जा रही है इस क्रम में सोमवार को पूर्वान्ह नगर के अंधरापुल,चौकाघाट, कचहरी, अर्दली बाजार ,भोजूवीर, मैदागिन आदि क्षेत्रों में जाम की स्थिति दूभर बनी रही
