चन्दौली
पीडीडीयू रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग से 30 जिंदा कछुआ बरामद

पीडीडीयू नगर (चंदौली) जयदेश। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज राहुल राज और पुलिस अधीक्षक रेलवे अभिषेक यादव के निर्देश पर अपराध नियंत्रण और आगामी महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों के मद्देनजर रेलवे पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी टीम ने कार्रवाई करते हुए लावारिस बैग से 30 जिंदा कछुए बरामद किए।
पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी डीडीयू सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक स्वतंत्र सिंह ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 और 6 पर जांच अभियान चलाया। इस दौरान लावारिस हालत में पड़े दो पिट्ठू बैग बरामद किए गए। बैग खोलने पर उसमें से 30 जिंदा कछुए मिले।
वन विभाग को सौंपे गए कछुए
बरामद कछुओं को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही के लिए वन विभाग चंदौली को सौंप दिया गया। माना जा रहा है कि यह कछुए तस्करी के लिए लाए गए थे। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
इस कार्रवाई में जीआरपी की टीम के शैलेंद्र यादव और प्रवीण कुमार चौहान प्रमुख रूप से शामिल रहे। रेलवे पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है।
रेलवे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों और रेलवे परिसर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत न केवल अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है, बल्कि अवैध गतिविधियों पर भी रोक लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
महाकुंभ 2025 की तैयारियों के मद्देनजर अभियान तेज
आगामी महाकुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा रहा है। इस अभियान के तहत लगातार गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों की जांच और लावारिस सामान की तलाशी ली जा रही है।