Connect with us

अपराध

गृहकर वसूली खराब करने वाले कर निरीक्षकों के विरुद्ध वाराणसी नगर आयुक्त ने दिए कार्यवाही के आदेश

Published

on

वाराणसी। नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने कैम्प कार्यालय पर गृहकर वसूली की समीक्षा बैठक की गयी। वसूली में सबसे खराब वसूली करने वाले निरीक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी, वहीं मानक से अच्छी वसूली करने वाले कर निरीक्षक को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

नगर आयुक्त वित्तीय वर्ष 2021-22 में अक्टूबर माह तक किये गये गृहकर वसूली की समीक्षा कर रहे थे, जिसमें पाया गया कि अक्टूबर माह तक कुल लक्ष्य 60 करोड़ के सापेक्ष कुल 24.18 करोड़ की वसूली की गयी है, जबकि निर्धारित लक्ष्य का 50 प्रतिशत वसूली अक्टूबर माह तक किया जाना था। सुशील कुमार, राजस्व निरीक्षक, कोतवाली जोन ने सबसे अधिक 60.49 प्रतिशत वसूली की गयी, जिन्हे नगर आयुक्त द्वारा आज प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, वहीं आदमपुर जोन के राजस्व निरीक्षक अमरजीत तिवारी द्वारा सबसे कम गृहकर वसूली मात्र 18.07 प्रतिशत थी, जिन्हे प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी। उक्त के अतिरिक्त 6 कर निरीक्षकों द्वारा अच्छी वसूली करने पर उन्हे सम्मानित किया गया तथा 4 कर निरीक्षकों द्वारा खराब वसूली करने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।

गृहकर वसूली में सुधार हेतु नगर आयुक्त प्रणय सिंह द्वारा सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी कर निरीक्षकों का प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित कर वसूली करायें तथा प्रतिदिन इसकी समीक्षा करें। नगर आयुक्त ने समीक्षा में प्रत्येक जोन के 10-10 बड़े बकायेदारोें से वसूली कराये जाने की समीक्षा की गयी, जिसमें निर्देशित किया गया कि इन बड़े बकायेदारों के विरूद्ध वसूली हेतु नगर निगम अधिनियम के अन्तर्गत वर्णित धाराओं का प्रयोग करते हुये वसूली करायी जाय, इस कार्य में शिथिलता न बरती जाय।

नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने आम नागरिकों के सुविधा एवं जनहित के दृष्टिगत आगामी दिनांक-14 नवम्बर से 17 नवम्बर तक नगर निगम के सभी 14 सबजोनो पर गृहकर वसूली हेतु कैम्प लगाये जाने हेतु प्रभारी अधिकारी (कर) पीके द्विवेदी को निर्देशित किया गया, जहाॅ पर जीआईएस नोटिसों में प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुये निस्तारण कराया जायेगा तथा उनसे गृहकर जमा कराया जायेगा। इस आयोजित कैम्प में सम्बन्धित जोन के जोनल अधिकारी, कर अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक, कम्प्यूटर आपरेटर एवं लिपिक इत्यादि कम्प्यूटर उपकरणों/ अभिलेखों के साथ उपस्थित रहेगें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa