Connect with us

खेल

शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी बड़ी चुनौती

Published

on

टीम इंडिया के सामने बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत के लिए 330 से ज्यादा रनों का लक्ष्य होगा, क्योंकि चौथे दिन के बाद ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 333 रन की हो चुकी है। हालांकि, भारत के लिए 330 से ज्यादा का टारगेट चेज करना नया नहीं है।

टीम इंडिया तीन बार टेस्ट क्रिकेट में 320 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल कर चुकी है। 2021 में ब्रिसबेन में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 328 रनों का टारगेट चेज किया था।इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी ने भारत को चौथे दिन काफी परेशान किया।

नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड ने लगभग 18 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी कर डाली। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। उनकी टीम ने पहली पारी में स्टीव स्मिथ के शतक और सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा व मार्नस लाबुशेन के अर्धशतकों की मदद से 474 रन बनाए।

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए।भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में नितीश रेड्डी के शतक की बदौलत 369 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल और वॉशिंगटन सुंदर ने भी अर्धशतक लगाए।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 228 रन बना लिए हैं और उनकी आखिरी जोड़ी अभी भी नाबाद है। पांचवें दिन उनके रन जोड़ने के बाद भारत को लक्ष्य मिलेगा।ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतक लगाया और पैट कमिंस ने 41 रनों की पारी खेली।

Advertisement

जसप्रीत बुमराह ने फिर से 4 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिए।गौरतलब है कि भारत ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 300 से ज्यादा के टारगेट को तीन बार सफलतापूर्वक चेज किया है। इनमें 403 रन (1976, वेस्टइंडीज), 387 रन (2009, इंग्लैंड) और 328 रन (2021, ऑस्ट्रेलिया) शामिल हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa