Connect with us

खेल

बाबू रामखेलावन सिंह स्मृति राज्य आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता में मिर्जापुर और वाराणसी का दबदबा

Published

on

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के खोचवां गांव स्थित सूर्या पार्क मैदान पर शुक्रवार को स्वर्गीय बाबू रामखेलावन सिंह स्मृति राज्य आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन के मुकाबलों में मिर्जापुर और वाराणसी की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।

पहला मुकाबला: वाराणसी बनाम मिर्जापुर
बीएनएम क्रिकेट अकादमी, वाराणसी और संदीप क्रिकेट अकादमी, मिर्जापुर के बीच 16-16 ओवरों का मैच खेला गया। बीएनएम क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 14.1 ओवर में 102 रन बनाए। भानु मिश्रा ने 32 रन और करण पाल ने 19 रन का योगदान दिया। संदीप क्रिकेट अकादमी की ओर से रोहित और विकास यादव ने 2-2 विकेट चटकाए।

जवाब में, संदीप क्रिकेट अकादमी ने 7 विकेट खोकर 103 रन बनाते हुए 3 विकेट से मुकाबला जीत लिया। मिर्जापुर के लिए रोशन निराला ने 25 और अरुण यादव ने 23 रन बनाए। बीएनएम के भानु मिश्रा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए, लेकिन उनका प्रदर्शन टीम को जीत दिलाने में नाकाफी रहा। भानु को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरा मुकाबला: जयनारायण एकेडमी, वाराणसी बनाम जौनपुर
दूसरे मैच में जयनारायण क्रिकेट एकेडमी, वाराणसी और जौनपुर की टीम के बीच 18-18 ओवरों का मुकाबला खेला गया। जयनारायण एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 225 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। आदित्य यादव ने सिर्फ 8 गेंदों में 33 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जबकि निखिल ने 30 रन बनाए। जौनपुर के लिए सचिन और विकास ने 2-2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जौनपुर की टीम 30 रन पर ही सिमट गई। सौरभ यादव ने सर्वाधिक 16 रन बनाए। जयनारायण एकेडमी की ओर से नितीश ने 3 और माकरम ने 2 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। जयनारायण एकेडमी ने यह मुकाबला 195 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए आदित्य यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Advertisement

प्रतियोगिता में दोनों टीमों का प्रदर्शन दर्शकों के लिए रोमांचक रहा और खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल भावना का प्रदर्शन किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa