खेल
भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज का किया क्लीन स्वीप

दीप्ति शर्मा बनीं ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे वनडे मैच में 5 विकेट से जीत हासिल कर 3-0 से सीरीज अपने नाम की। इस जीत के साथ, दीप्ति शर्मा ने 6 विकेट लेकर और फिर नाबाद 39 रन की पारी खेलकर अपनी अहम भूमिका निभाई। वहीं, रेणुका सिंह ने इस सीरीज में कुल 10 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता। भारतीय महिला टीम ने यह जीत कर वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया।
वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.5 ओवर में सिर्फ 162 रन पर ढेर हो गई। भारत ने 28.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 167 रन बनाकर जीत दर्ज की। स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने घातक गेंदबाजी करके वेस्टइंडीज को कम स्कोर पर रोकने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

दीप्ति शर्मा ने इस मुकाबले में 6 विकेट लेकर भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उनकी गेंदबाजी ने भारतीय टीम को जीत का रास्ता तैयार किया, जिससे टीम के बल्लेबाजों को लक्ष्य को आसानी से हासिल करने में मदद मिली। इस प्रदर्शन ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ताकत और गहराई को एक बार फिर उजागर किया है।