Connect with us

बड़ी खबरें

गुरुग्राम प्रशासन ने रद्द की 8 जगहों पर नमाज पढ़ने की इजाजत

Published

on

स्थानीय लोगों का विरोध बढ़ने के बाद गुरुग्राम प्रशासन ने नमाज पढ़ने के लिए निर्धारित किए गए 37 स्थानों में से आठ की अनुमति वापस ले ली है। जिन आठ जगहों की अनुमति वापस ली गई है, उनमें सेक्टर 49 की बंगाली बस्ती, डीएलएफ फेज-3 का वी ब्लॉक, सूरत नगर फेज-1, खेरकी माजरा गांव का बाहरी इलाका, द्वारका एक्सप्रेसवे के पास दौलताबाद गांव का बाहरी इलाका, सेक्टर 68 में रामगढ़ गांव के पास, डीएलएफ स्क्वायर टॉवर के पास और रामपुर गांव से नखरोला रोड तक वाली जगह शामिल है।

मंगलवार को गुरुग्राम जिला प्रशासन ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों और आरडब्ल्यूए की तरफ से आपत्ति जताए जाने के बाद इन आठ जगहों पर नमाज पढ़ने की अनुमति रद्द कर दी गई है। अपने आदेश में प्रशासन ने कहा, ‘किसी भी सार्वजनिक और खुली जगह पर नमाज पढ़ने के लिए प्रशासन की सहमति लेना जरूरी है। नमाज केवल किसी मस्जिद, ईदगाह, निजी जगह या फिर प्रशासन की तरफ से निर्धारित स्थानों पर ही पढ़ी जा सकती है। स्थानीय लोगों को अगर बाकी जगहों पर भी आपत्ति है तो वहां भी नमाज अदा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।’

मामले के लिए डिप्टी कमिश्नर यश गर्ग ने बनाई कमेटी जिला प्रशासन ने अपने बयान में बताया कि इस पूरे मामले पर आगे की बातचीत और नमाज अदा करने के लिए नए स्थानों की पहचान को लेकर जिले के डिप्टी कमिश्नर यश गर्ग ने एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें एक सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट, एक असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर, धार्मिक संगठनों और सिविल सोसाइटी के लोगों को शामिल किया गया है। यह कमेटी इस मामले का हल निकालने के लिए अलग-अलग समुदायों के साथ बातचीत करेगी और सुनिश्चित करेगी कि स्थानीय निवासियों को उस इलाके में नमाज अदा करने में किसी तरह की कोई समस्या ना आए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page