वाराणसी
कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो घायल
पिंडरा। वाराणसी-जौनपुर फोरलेन पर बेलवा ओवरब्रिज के पास शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना दोपहर 12 बजे की है। बताया गया कि एक बाइक पर सवार तीन युवक वाराणसी से जौनपुर की ओर तेज रफ्तार में जा रहे थे। इसी दौरान बेलवा ओवरब्रिज के पास अर्टिगा कार से ओवरटेक करने की कोशिश में बाइक असंतुलित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने गोली सोनकर (28) पुत्र मोहन सोनकर को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो घायलों, धीरज सोनकर (25) और सौरभ सोनकर (22), को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस जांच में पता चला कि तीनों युवक बिना हेलमेट के थे और जौनपुर के थाना लाइन बाजार के कजगांव के निवासी हैं। फुलपुर थाने के प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद अर्टिगा कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
