वाराणसी
24 दिसम्बर को डॉ. प्रियंका मौर्या आजमगढ़ में करेंगी जनसुनवायी
आजमगढ़ (जयदेश)। राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या 24 दिसम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11:00 बजे जनसुनवाई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगी, जिसमें वे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को सुनेंगी।
यह कार्यक्रम प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आयोजित किया जाएगा जिसमें महिला उत्पीड़न की रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए राज्य महिला आयोग की सदस्यों द्वारा सुनवाई की जाएगी।
किसी भी महिला को घरेलू हिंसा या अन्य किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है और यदि वह कहीं अपनी बात नहीं रख पा रही है तो वह इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी समस्या रख सकती है जिसका उचित समाधान किया जाएगा।कार्यक्रम के बाद महिला बंदी गृह, बालिका/महिला गृहों और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा।
