वाराणसी
महाकुंभ के लिए कैंट पर 220 कैमरे, सुरक्षा पुख्ता
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के दौरान सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और साफ-सफाई की बेहतर निगरानी के लिए 220 सर्विलांस कैमरे लगाए जाने की तैयारी है। स्टेशन के हर आगमन और निकास मार्ग के साथ-साथ सभी प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया को कनाडा के टोरंटो रेलवे की तर्ज पर सर्विलांस सिस्टम से लैस किया जाएगा।
फिलहाल स्टेशन पर 90 कैमरों से निगरानी की जा रही है, लेकिन अतिरिक्त 130 कैमरे लगाए जाने का प्रस्ताव है। इनमें से 50 कैमरे स्टोर में उपलब्ध हैं और इन्हें जल्द ही इंस्टॉल किया जाएगा जबकि 80 नए कैमरे भी मंगवाए जा रहे हैं। हाई रिज़ॉल्यूशन वाले इन कैमरों को 25 दिसंबर तक पूरी तरह से इंस्टॉल कर दिया जाएगा।
स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए जाएंगे, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो। महाकुंभ के दौरान भीड़ को संभालने और सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए यह तैयारी की जा रही है।
