गाजीपुर
परिवार परामर्श केंद्र में छह प्रकरणों की सुनवाई, एक की मध्यस्थता सफल
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में गुरुवार को परिवार परामर्श केंद्र, गाजीपुर में पति-पत्नी के विवाद से संबंधित कुल 06 प्रकरणों की सुनवाई की गई। इनमें से 01 प्रकरण को सफलतापूर्वक मध्यस्थता के जरिए बिना किसी दबाव के दोनों पक्षों की सहमति से गिले-शिकवे भुलाकर विदाई कराई गई। जबकि 02 प्रकरणों में मध्यस्थता विफल रही, जिस पर विधिक कार्यवाही का सुझाव देते हुए पत्रावली बंद कर दी गई।
शेष 03 प्रकरणों में मध्यस्थता संभव नहीं हो सकी, जिनकी अगली तिथि नियत की गई। इन सभी प्रकरणों के निष्पादन में काउंसलर सोनिया सिंह, महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी शशि सिंह, उप निरीक्षक शशिधर मिश्रा, महिला आरक्षी संध्या, महिला आरक्षी रागनी चौबे, महिला होमगार्ड विमला, उर्मिला आदि उपस्थित रहे।
Continue Reading