मिर्ज़ापुर
अनियंत्रित मैजिक सड़क पर पलटी, दो सगे भाई घायल
मिर्जापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के घोरावल संपर्क मार्ग पर ग्राम सभा कलवारी माफी के लोरिका चट्टी के पास बुधवार सुबह करीब 11 बजे मुर्गा लदी एक अनियंत्रित मैजिक वाहन पलट गया। इस हादसे में दो सगे भाई घायल हो गए।
घटना के दौरान सलमान (24) और उसका छोटा भाई रिजवान (19), निवासी दारानगर, अपनी मैजिक वाहन में बायलर मुर्गे लादकर सोनभद्र की ओर जा रहे थे। लोरिक चट्टी के पास खराब सड़क और गड्ढे से बचने के प्रयास में वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।
हादसे के बाद दोनों भाई घायल अवस्था में सड़क पर पड़े रहे। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को एक निजी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। स्थानीय लोगों ने खराब सड़क और गड्ढों को दुर्घटना का मुख्य कारण बताया। प्रशासन से इस मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की जा रही है।
Continue Reading