गाजीपुर
महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं और मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएम डैशबोर्ड दर्पण के तहत विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को फैमिली पहचान पत्र अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने का निर्देश दिया। भवन निर्माण कार्य में लापरवाही पर अधिशासी अभियंता (आरईडी) से स्पष्टीकरण मांगा गया। साथ ही, देवकली पंप नहर के अधिशासी अभियंता को नहरों की सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार पानी उपलब्ध हो सके।
मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने पर जोर दिया। बैठक में विद्युत, पशुपालन, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी), जल जीवन मिशन, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग की सड़कें और सेतुओं के निर्माण जैसे विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई।
निर्देश और प्राथमिकताएं:
निर्माणाधीन परियोजनाओं और विकास योजनाओं को समय सीमा के भीतर पूरा करें।
जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को त्वरित गति से पहुंचाया जाए।
आईजीआरएस शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को अपनी-अपनी योजनाओं की नियमित समीक्षा कर कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. पांडेय, परियोजना निदेशक राजेश यादव, अर्थ एवं संख्याधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद, खंड विकास अधिकारी और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।