खेल
रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से लिया संन्यास
भावुक हुये टीम इंडिया के खिलाड़ी
भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2025 के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। अश्विन ने यह घोषणा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के बाद की। इस मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी, लेकिन प्रदर्शन औसत रहा।
ड्रेसिंग रूम में दिखे भावुक, कोहली ने लगाया गले
मैच के बाद जब अश्विन ड्रेसिंग रूम में भावुक नजर आए और विराट कोहली ने उन्हें गले लगाया, तभी उनके संन्यास की अटकलें तेज हो गई थीं। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा के साथ आए अश्विन ने अपने संन्यास की औपचारिक घोषणा की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्विन ने कहा, “यह भारतीय क्रिकेटर के रूप में मेरा आखिरी दिन है। मुझे लगता है कि मेरे अंदर अभी भी क्रिकेट बाकी है, लेकिन अब मैं इसे क्लब स्तर पर जारी रखना चाहूंगा। मैंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पूरा आनंद लिया और टीम के साथ कई शानदार यादें बनाई हैं।”
ब्रिसबेन टेस्ट में रविंद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन के बाद अश्विन को सीरीज के बचे हुए मैचों में मौका मिलने की उम्मीद कम थी। इसी के चलते उन्होंने क्रिकेट से विदाई लेने का फैसला किया।
रविचंद्रन अश्विन भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल ऑफ स्पिनर्स में से एक रहे। उन्होंने अपने करियर में टेस्ट क्रिकेट में 450+ विकेट लिए और कई यादगार पारियां भी खेलीं। अश्विन का योगदान सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी शानदार रहा।
टीम इंडिया के लिए भावुक पल
अश्विन की विदाई पर टीम के खिलाड़ी भावुक नजर आए। कप्तान रोहित शर्मा ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा, “अश्विन भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। उनकी कमी हमेशा खलेगी।”
इस घोषणा के साथ ही भारतीय क्रिकेट के एक सुनहरे अध्याय का अंत हो गया। अश्विन ने न केवल अपने गेंदबाजी कौशल से बल्कि अपनी रणनीतिक सोच से भी टीम इंडिया को कई बार जीत दिलाई।