मऊ
ओटीएस योजना से उपभोक्ताओं को राहत, 100% ब्याज माफी
6.76 लाख का राजस्व जुटा
मऊ। मोहम्मदाबाद गोहना, जयदेश। शासन के निर्देश पर विद्युत विभाग द्वारा एकमुश्त समाधान योजना के तहत 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक चरणबद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को 100% ब्याज माफी का लाभ दिया जा रहा है।
इसी क्रम में रविवार को मोहम्मदाबाद गोहना स्थित विद्युत सब स्टेशन वलीदपुर, खैराबाद, करहा और तहसील मुख्यालय उप केंद्र पर विशेष शिविर आयोजित किया गया। सुबह 10 बजे से शुरू इस शिविर में 98 उपभोक्ताओं को योजना का लाभ प्रदान किया गया।
शिविर के दौरान एसडीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता अरविंद कुशवाहा, सत्येंद्र कुमार, रामविलास पासवान, छोटेलाल, राजेश सोनकर, अरविंद कुमार, चंद्रभूषण यादव, विपिन चतुर्वेदी, जितेंद्र यादव और उमेश यादव समेत विद्युत विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
उन्होंने उपभोक्ताओं को योजना की जानकारी दी और इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। इस शिविर से 6,76,000 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई। एसडीओ नीरज कुमार ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए आगे आएं। विभाग की ओर से रविवार को भी सभी विद्युत केंद्र खुले रहेंगे।
