मऊ
ठंड से पहले सुरक्षा पर बैठक, व्यापारियों से सीसीटीवी लगाने की अपील
ठंड की तैयारी: व्यापारियों संग सुरक्षा पर चर्चा, सीसीटीवी लगाने की अपीलमोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली परिसर में रविवार शाम क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय ने व्यापारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में ठंड की शुरुआत और सुरक्षा के मद्देनजर चर्चा की गई। क्षेत्राधिकारी ने सभी व्यापारियों से अपील की कि वे आपसी सामंजस्य बनाए रखें और लोगों को ठंड के मौसम में सतर्क रहने के लिए जागरूक करें।
बैठक के दौरान उन्होंने दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के महत्व को भी रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी तीसरी आंख की तरह काम करेगा और किसी भी घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई में मददगार होगा।
क्षेत्राधिकारी और कोतवाल रविंद्र नाथ राय ने सभी से अनुरोध किया कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रशासन और पुलिस हमेशा व्यापारियों के साथ हैं और पुलिस-व्यापारी के बीच सामंजस्य बनाए रखने के लिए सहयोग आवश्यक है।
इस बैठक में मुन्ना सेठ, स्वतंत्र गुप्ता, जसवंत चौहान, पंकज कुमार, पंकज यादव, संजय वर्मा, आशीष वर्मा, सूरज वर्मा, पवन वर्मा, गौरव वर्मा, पप्पू कुमार, अमित गुप्ता और सोनू गुप्ता समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।
