अपराध
ईंट से सिर पर वार कर हत्या करने वाला मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
 
																								
												
												
											पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं दो अन्य अभियुक्त
पिंडरा (वाराणसी)। थाना बड़ागांव क्षेत्र के ग्राम भेलखा के पास राजेश सरोज (28 वर्ष), निवासी ग्राम सभईपुर, थाना शिवपुर, की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ईंट से सिर पर वार कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर थाना बड़ागांव पुलिस ने मु.अ.सं. 525/24 धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद, पुलिस उपायुक्त (गोमती जोन) प्रमोद कुमार और अपर पुलिस उपायुक्त (गोमती जोन) आकाश पटेल को घटना के शीघ्र अनावरण के लिए विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए गए। इसके तहत सहायक पुलिस आयुक्त पिंडरा के नेतृत्व में थाना प्रभारी बड़ागांव को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बड़ागांव पुलिस ने सुरागरसी और साक्ष्यों के आधार पर मुख्य अभियुक्त हीरालाल यादव (30 वर्ष), निवासी वाजिदपुर, थाना बड़ागांव को रविवार को कोईराजपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया।
हीरालाल यादव ने बताया कि 11 दिसंबर 2024 को ग्राम भेलखा स्थित देशी शराब की दुकान के पास मृतक राजेश सरोज के साथ हुए विवाद के चलते उसने गुस्से में आकर अपने दो साथियों के साथ मिलकर ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं दो अन्य अभियुक्त
इस मामले में पूर्व में अभियुक्त बबलू यादव (पुत्र स्व. श्याम सुंदर यादव) और अखिलेश यादव उर्फ नथूनी यादव (पुत्र अमरनाथ यादव), निवासी कोईराजपुर, थाना बड़ागांव, को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। मामले की आगे की जांच जारी है।
																											

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									