Connect with us

मऊ

वृक्षारोपण और गंगा स्वच्छता पर जिलाधिकारी सख्त

Published

on

मऊ। जिला वृक्षारोपण एवं गंगा समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में उनके कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में वन अधिकारी पी.के. पांडे ने जानकारी दी कि वृक्षारोपण की जियो टैगिंग में उच्च शिक्षा, नगर विकास, जल शक्ति और बेसिक शिक्षा विभाग की प्रगति धीमी है। वहीं पुलिस, श्रम और कृषि विभाग ने वृक्षारोपण में शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है।

वन अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वृक्षारोपण की स्थलीय जांच की जानी है, लेकिन अब तक केवल परिवहन विभाग की रिपोर्ट औद्योगिक विकास विभाग द्वारा सत्यापित की गई है जिसमें 80% पौधे जीवित पाए गए। जिलाधिकारी ने इस प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी संबंधित विभागों को जियो टैगिंग और वृक्षारोपण की सफलता प्रतिशत से जुड़ी रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

गंगा समिति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने स्वच्छता अभियान पर जोर देते हुए कहा कि लोगों को जागरूक किया जाए ताकि वे कूड़े को सही स्थान पर एकत्र करें। सरयू और तमसा नदियों में ठोस और द्रव्य अपशिष्ट को रोकने के लिए नगर पालिका को आवश्यक कदम उठाने को कहा।

जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि नदियों के किनारे जैविक खेती के लिए किसानों को प्रेरित करें। साथ ही, मखाना, सिंघाड़ा और मत्स्य पालन जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देने का सुझाव दिया।

Advertisement

उन्होंने नदियों को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए स्कूलों, कॉलेजों और जनमानस के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाने और नदियों के किनारे हो रहे भूमि अतिक्रमण को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एमआरएफ सेंटर्स की प्रगति का निरीक्षण गंगा समिति के सदस्य करेंगे और कमियां मिलने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में उपायुक्त उद्योग, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page