गाजीपुर
गाजीपुर में सर्दी का सितम जारी, गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ी
गाजीपुर में ठंड का असर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। लगातार गिरते तापमान ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और तेज हो सकता है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. कपिल देव शर्मा ने बताया कि हल्के बादलों की स्थिति बनी रह सकती है, लेकिन बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है। आगामी दिनों में अधिकतम तापमान 23-24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7-9 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। साथ ही, पश्चिमी हवाएं 8-9 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है।
बाजार में गर्म कपड़ों की मांग बढ़ी
ठंड के बढ़ते प्रभाव के साथ ही बाजारों में गर्म कपड़ों की बिक्री में उछाल देखा जा रहा है। दुकानदारों ने बताया कि इस समय इनर, गर्म पजामा, स्वेटर, जैकेट, शाल और स्वेटशर्ट जैसी चीजों की अधिक मांग हो रही है। कई दुकानों पर सेल लगने से ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है। लोग नए ट्रेंड और डिजाइन के कपड़े खरीदने के लिए बाजारों में उमड़ रहे हैं। सर्दी के इस बढ़ते प्रकोप ने जहां आम जनता को प्रभावित किया है, वहीं गर्म कपड़ों का व्यापार करने वाले दुकानदारों के लिए यह लाभकारी साबित हो रहा है।