Connect with us

गाजीपुर

परिणय सूत्र में बंधे 77 जोड़े

Published

on

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना

गाजीपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मैदान, प्रकाशनगर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह एवं अन्य मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर 77 जोड़ों का विवाह वैदिक विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ।

35 हजार रुपये की राशि स्थानांतरित
मुख्य अतिथि सपना सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विवाह प्रमाण पत्र एवं पौधरोपण के लिए आम का पौधा जोड़ों को सौंपा। साथ ही, मंच से बटन दबाकर प्रत्येक वधू के खाते में 35 हजार रुपये की राशि स्थानांतरित की।

Advertisement

दहेज प्रथा पर प्रहार
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब और असहाय परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना ने समाज में दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों पर चोट की है। उन्होंने ससुराल पक्ष से अपील की कि वे बहुओं को बेटी की तरह अपनाएं और दहेज को नकारते हुए सादगीपूर्ण विवाह को प्रोत्साहित करें।

51 हजार रुपये की सहायता
मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि इस योजना के तहत पात्र जोड़ों को 51 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है, जिसमें 35 हजार रुपये वधू के खाते में, 10 हजार रुपये उपहार के रूप में, और 6 हजार रुपये विवाह आयोजन के लिए हैं। उन्होंने कहा कि गाजीपुर जिले में कुल 1575 जोड़ों का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें से 166 जोड़ों का विवाह 5 दिसंबर को और 77 जोड़ों का विवाह आज संपन्न हुआ। शेष जोड़ों का विवाह जनवरी 2025 में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में मंत्री ओमप्रकाश राजभर के प्रतिनिधि सुरेश राजभर, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव, और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। परियोजना निदेशक राजेश यादव ने सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया और नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

इस अवसर पर नवविवाहित जोड़ों को उनके वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए यह संदेश दिया गया कि वे समाज में समानता और सादगी के आदर्श को आगे बढ़ाएं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa