अपराध
बीमारी से परेशान युवक ने समाप्त की इहलीला
वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र के धवकलगंज बाजार में सोमवार शाम को एक युवक ने बीमारी से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चोलापुर थाना क्षेत्र के धरसौना गांव निवासी लक्ष्मी नारायण मोदनवाल (34) पिछले 12 साल से धवकलगंज बाजार स्थित ससुराल में किराए के मकान में रह रहा था। वह बगल की किराना दुकान में नौकरी करता था। उसकी पत्नी अपने पिता के साथ मिठाई की दुकान संभालती है।
असाध्य बीमारी से था परेशान
परिजनों के अनुसार, लक्ष्मी नारायण पिछले कई सालों से गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। बीमारी के इलाज में उसने अपना पैतृक घर तक बेच दिया था। सोमवार सुबह वह चिकित्सक से परामर्श के लिए गया था, जहां इलाज का खर्च 12 लाख रुपये बताया गया। महंगे इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ लक्ष्मी नारायण बेहद तनाव में था। शाम को उसने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
दो बच्चों का पिता था लक्ष्मी नारायण
लक्ष्मी नारायण अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों (एक बेटा और एक बेटी) को छोड़ गया है। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय लोगों ने परिवार को आर्थिक सहायता देने की अपील की है।