वायरल
प्रयागराज: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाकुम्भ-25 के लिए रेलवे व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
महाकुम्भ-25 के सफल आयोजन में भारतीय रेलवे की महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान में रखते हुए, आज दिनांक 08 दिसंबर 2024 को माननीय रेलमंत्री, श्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के फाफामऊ जं. और प्रयाग जं. स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं, सुरक्षा, स्वच्छता, चिकित्सा सेवाओं और गाड़ी परिचालन से जुड़ी व्यवस्थाओं का गहन मूल्यांकन किया।
रेलमंत्री का प्रयागराज आगमन वाराणसी जं. (कैंट) से रेलमार्ग द्वारा हुआ, जहां वे रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष श्री सतीश कुमार, महाप्रबंधक उत्तर रेलवे अशोक कुमार वर्मा और मंडल रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा के साथ मेला क्षेत्र में स्थित दोनों प्रमुख स्टेशनों का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेला अवधि में यात्रियों के लिए लागू की जाने वाली विशेष व्यवस्थाओं, भीड़ प्रबंधन नीतियों और आपातकालीन सेवाओं पर विचार विमर्श किया।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने फाफामऊ जं. से प्रयाग जं. और प्रयाग जं. से प्रयागराज जं. तक विंडो ट्रेलिंग करते हुए रेलपथ की संरक्षा का भी मूल्यांकन किया। रेलमंत्री ने इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से भी मुलाकात की और महाकुम्भ के महत्व पर जोर देते हुए भारतीय रेल के योगदान की सराहना की। उन्होंने सभी रेलकर्मियों से महाकुम्भ के सफल संचालन में सहयोग की अपील की और इसके प्रति अपनी निःस्वार्थ सेवाएं प्रदान करने की बात कही।
कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक सचिन वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। रेलमंत्री के इस निरीक्षण के बाद वे उत्तर मध्य रेलवे के लिए प्रस्थान कर गए।