मऊ
मऊ जिला अस्पताल में एचआईवी/सिफलिस रोकथाम पर कार्यशाला का आयोजन
मऊ के जिला महिला चिकित्सालय के सभागार में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जे.एस.पी. सिंह की अध्यक्षता में ईवीटीएचएस विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में माता से शिशु में एचआईवी/सिफलिस के संचरण की रोकथाम पर चर्चा की गई।डॉ. संदीप श्रीवास्तव, नोडल पीपीटीसीटी, और बंदना श्रीवास्तव, पीपीटीसीटी काउंसलर ने कार्यशाला में उपस्थित लोगों को इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में डॉ. आर.एन. सिंह, डीटीओ, डॉ. समीर सिंह और डॉ. कंचनलता आजाद, बाल रोग विशेषज्ञ, नागेंद्र पांडेय, सीपीएम दिशा, रामजन्म यादव, पीपीटीसीटी एलटी, अमित कुमार यादव, पीपीटीसीटी काउंसलर, नगीना यादव, एसटीआई काउंसलर, मोतीलाल शर्मा, डीआरपी, मेनिका, आईसीटीसी काउंसलर, रविंद्र यादव, नदीम, ज्योति, किरण और प्रियंका तिवारी सहित स्टाफ नर्स ने भाग लिया।कार्यशाला के सफल आयोजन में रामदूलारे सिंह, पीएम सीएचसी, का विशेष योगदान रहा।